शिक्षा मंत्रालय के अधीन स्वायत संस्थान 'राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान' से मान्यता प्राप्त मदरसों में गीता और रामायण पढ़ाए जाने की रिपोर्ट को केंद्र सरकार ने खारिज किया है.
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "इस समाचार में तथ्यों के साथ खिलवाड़ किया गया है, यह वास्तविकता से परे है और इसके पीछे दुर्भावनापूर्ण इरादा नजर आता है. यहां पर स्पष्ट किया जाता है कि एनआईओएस मदरसों को एसपीक्यूईएम (मदरसों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विशेष प्रावधान) के तहत मान्यता देता है."
"इस प्रावधान के अंतर्गत छात्रों को औपचारिक शिक्षा प्रणाली के विपरीत निश्चित विषय संयोजन की बंदिशों के बिना विभिन्न विषयों की पेशकश की जाती है. एनआईओएस द्वारा उपलब्ध कराए गए विषयों में से विषय संयोजन का चयन करना छात्र के विवेक पर निर्भर है."
No comments:
Post a Comment