नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी और राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने आज कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। 75 वर्षीय नृपेंद्र मिश्रा ने आज एम्स में कोवैक्सीन लिया। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा लिया है। अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार सुबह अस्पताल पहुंचकर टीका लगवाया, उनके साथ उनके माता-पिता को भी वैक्सीन का टीका लगाया गया है। अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार को को सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन Covishield का इंजेक्शन लगाया गया है। उनके माता पिता की आयु 60 वर्ष से ऊपर है और खुद अरविंद केजरीवाल को-मार्बिड हैं ऐसे में उनकी आयु 60 वर्ष से कम होने पर भी टीका लगवाया गया है।
देशभर में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन पहली मार्च से शुरू हो गया है और उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचकर टीका लगवा लिया था। बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दिल्ली में स्थित सेना के अस्पताल आरआर हॉस्पिटल पहुंचकर टीका लगवाया है। कई केंद्रीय मंत्री और सांसद भी टीका लगवा रहे हैं।
Amit Jain
#vsknews
No comments:
Post a Comment