उत्तर प्रदेश: कोरोना काल से लोग बढ़ चढ़ कर रहे समाज सेवा
कोरोना जैसे काल में सिर्फ एन.जी.ओ व् सरकार ने ही नहीं आम व्यक्ति ने भी समाज सेवा में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया. ठीक इसी प्रकार बस्ती के एक निवासी सामने आये है डॉ राजवंत सिंह . इनकी पहचान डॉ. के साथ साथ समाजसेवी के रूप में भी है.कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों की लगातार की थी सेवा.आंध्र प्रदेश के आदिवासी बच्चों को नाश्ता कराया बच्चों ने भारत माता की जय व वंदे मातरम गाया. 8000 किलोमीटर का लक्ष्य लेकर साइकिल द्वारा भ्रमण पर है आदिवासी बच्चे व टीम.काशी बनारस मैहर दर्शन करते हुए राम जानकी मार्ग से अयोध्या के लिए जा रहे हैं आदिवासी बच्चों का खातिर भाव किया .डॉक्टर राजवंत सिंह ने.मां विंध्यवासिनी धर्मार्थ सेवा चिकित्सालय भी चलाते हैं .गरीब मजदूरों की निशुल्क चिकित्सा सेवा भी करते हैं .
#vsknews
No comments:
Post a Comment