उत्तर प्रदेश:एटा-अवैध शस्त्र / शराव बरामदगी के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
एटा ~ थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता - अवैध शस्त्र / शराव बरामदगी के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त फेरु को अवैध 16 लीटर देशी कच्ची अपमिश्रित शराव व 500 ग्राम यूरिया खाद सहित गिरफ्तार, जामा तलाशी से अवैध असलाह कारतूस बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य अवैध असलहा कारतूस / अवैध शराव की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री अजय कुमार के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा एक अभियुक्त फेरु को अवैध 16 लीटर अवैध देशी कच्ची अपमिश्रित शराव व 500 ग्राम यूरिया खाद व एक अदद तमंचा 315 बोर एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
घटनाक्रमानुसार दिनाँक 01.03.2021 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा देख रेख शांति व्यवस्था रोक थाम जुर्म जरायम व चैकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति व रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त फेरु को ग्राम टपुआ से समय करीब 23.35 बजे अवैध देशी नाजायज अपमिश्रित शराव, 500 ग्राम यूरिया खाद व अवैध असलाह कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना अलीगंज पर मु0अ0स- 71/2021 धारा 60/62 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि व मु0अ0स0 73/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1- फेरु पुत्र सुखबीर निवासी ग्राम टपुआ थाना अलीगंज जनपद एटा।
बरामदगी
1- 16 लीटर देशी अपमिश्रित कच्ची शराव, 500 ग्राम यूरिया खाद, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस।
#vsknews
No comments:
Post a Comment