उत्तर प्रदेश:एटा-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शासन के नवीन प्राथमिकता बिंदुओं पर समीक्षा बैठक संपन्न - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Saturday, March 6, 2021

उत्तर प्रदेश:एटा-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शासन के नवीन प्राथमिकता बिंदुओं पर समीक्षा बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेश:एटा-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शासन के नवीन प्राथमिकता बिंदुओं पर समीक्षा बैठक संपन्न

            जिलाधिकारी डा0 विभा चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के नवीन प्राथमिकता बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा बैठक की। डीएम ने बैठक के दौरान मौजूद विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा जो भी लक्ष्य आवंटित किया गया है, उसको हर हाल में मार्च माह में शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही छम्य नहीं होगी।

डीएम ने जिला अस्पताल में बन रहे मेटरनिटी विंग की कार्य प्रगति काफी धीमी पाए जाने पर मौजूद कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि अतिशीघ्र निर्माण कार्य को पूर्ण कराएं अन्यथा की स्थिति में कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्टेड कराया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जनपद में रिक्त राशन की दुकानों का आवंटन अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए। जनसामान्य को निर्धारित मूल्य पर पूरा राशन मिलना चाहिए। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में निर्धारित पैरामीटर पर कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए। समस्त अधिशासी अधिकारी नगर क्षेत्र के विद्यालयों में प्राथमिकता पर कायाकल्प कार्य पूर्ण कराये। 

मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश ने कहा कि विभाग, कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है, उनका सत्यापन हर हाल में पूर्ण कराया जाए। जनपद में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों एवं सामुदायक शौचालय का निर्माण कार्य हर हाल में मार्च माह में शतप्रतिशत पूर्ण कराया जाए।

बैठक में सीएमओ डॉ0 अरविंद कुमार गर्ग, सीएमएस डॉ0 अशोक कुमार, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, सीवीओ एसपी सिंह, पीडीडीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, डीएसटीओ रमेश चन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी रश्मी यादव, बीएसए संजय सिंह, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओ के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।


 #vsknews

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,