उत्तर प्रदेश:नोएडा-खाड़ी देशों में नौकरी के नाम पर ठगी, 100 से ज्यादा बेरोजगारों से वसूल गए करोड़ों रुपये - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, March 12, 2021

उत्तर प्रदेश:नोएडा-खाड़ी देशों में नौकरी के नाम पर ठगी, 100 से ज्यादा बेरोजगारों से वसूल गए करोड़ों रुपये

उत्तर प्रदेश:नोएडा-खाड़ी देशों में नौकरी के नाम पर ठगी, 100 से ज्यादा बेरोजगारों से वसूल गए करोड़ों रुपये

नोएडा में सऊदी अरब, दुबई, ओमान और कनाडा समेत विभिन्न खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर 100 से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। मुख्य आरोपी विकास कुशवाह के खिलाफ थाना नोएडा के सेक्टर 58 में केस दर्ज किया है। आरोप है कि विकास ने अपने जालसाज दोस्तों के साथ सेक्टर 58 में ऑफिस खोलकर फेसबुक पर एड देकर लोगों से ठगी की है। थाना सेक्टर 58 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यूपी, बिहार और नेपाल से युवकों ने किया संपर्क
नोएडा जोन के एसीपी सेकंड रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी विकास कुशवाह ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर करीब चार महीने पहले सेक्टर 58 के सी-25 में आई सेवन ओवरसीज कंसल्टेंट नामक एक प्लेसमेंट एजेंसी खोली थी। इस एजेंसी के जरिए फेसबुक पर विज्ञापन दिया था। इसमें विदेशों में नौकरी की वैकेंसी बताई गई थी। विज्ञापन देखकर यूपी, नेपाल से लेकर बिहार और बंगाल के सैकड़ों बेराजगार युवकों ने प्लेसमेंट एजेंसी में संपर्क किया था।
इसके बाद रोजगार के इच्छुक लोगों से 30 हजार रुपये से पांच लाख रुपये अकाउंट में जमा करवा लिए गए थे। बाद में आरोपित विकास कुशवाह समेत अन्य आरोपित करोड़ों की ठगी कर फरार हो गए थे। इस मामले में तीन दिन पहले तीन दर्जन से अधिक ठगी के शिकार लोगों ने शिकायत की थी। इसके बाद थाना सेक्टर-58 में विकास कुशवाहा के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है।
#vsknews

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,