मध्य प्रदेश:भोपाल में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा रनिंग कर्मचारियों के लिए चार दिवसीय योग एवं ध्यान कार्यशाला का शुभारंभ किया गया - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Monday, February 22, 2021

मध्य प्रदेश:भोपाल में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा रनिंग कर्मचारियों के लिए चार दिवसीय योग एवं ध्यान कार्यशाला का शुभारंभ किया गया

भोपाल में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा  रनिंग कर्मचारियों के लिए चार दिवसीय योग एवं ध्यान कार्यशाला का शुभारंभ किया गया

                  रेल संरक्षा, सुगम रेल परिचालन में लोको पायलटों  (रनिंग स्टाफ) की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. अपने कार्य के दौरान उनका शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना जरूरी है. स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से निबटने के लिए दैनिक आधार पर व्यायाम और शारीरिक क्रियाकलापों को चालू रखना अत्यंत आवश्यक है. इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर के मार्गदर्शन में रेलवे संस्थान भोपाल में आते चार दिवसीय योग एवं ध्यान कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. इस कार्यशाला में प्रशिक्षकों द्वारा रनिंग कर्मचारियों को ध्यान एवं योग से संबंधित सभी क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस कार्यशाला का उद्देश्य लोगों शारीरिक और मानसिक स्वच्छता को बढ़ाना है ताकि कर्मचारी जब अपनी ड्यूटी पड़ जाए तो पूर्ण रूप से स्वस्थ रहें और निर्बाध ट्रेन परिचालन में अपने कर्तव्य का निर्वहन करें . इस कार्यशाला में आज मंडल के भोपाल इटारसी एवं वीणा के मुख्य लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलटों ने प्रशिक्षकों से योग एवं ध्यान की विभिन्न क्रियाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया.
#vsknews

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,