खादी उत्पाद – बेनेट क्लब में खादी ग्रामोद्योग संस्थान सपहां, फाजिलनगर द्वारा प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
शनिवार को बेनेट क्लब स्थित मैदान में खादी ग्रामोद्योग संस्थान सपहां,फाजिलनगर द्वारा खादी उद्योग से संबंधित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया |इस प्रदर्शनी में खादी के प्रति युवाओं का आकर्षण और विदेशों में बढ़ते मांग पर चर्चा की गई |इस प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी नें कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में खादी ग्रामोद्योग ने नई ऊंचाइयां प्राप्त की है.केंद्र सरकार की नीतियों के चलते देश ही नहीं वरन विदेशों में भी इसके उत्पादों का आकर्षण इतना बढ़ गया है कि आजादी के बाद पहली बार इसके उत्पादों की बिक्री दूनी हो गई है. खादी ग्रामोद्योग को विश्वव्यापी पटल पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चरखा चलाया.देश ही नहीं विदेशों में भी इसका आकर्षण बढ़ाया.हमारी सरकार की नीतियों के कारण खादी ग्रामोद्योग नें असंख्य प्रतिभाओं को उभरनें व स्वरोजगारी होनें का अवसर दिया है.उन्होनें स्वदेशी अपनाने पर बल देते हुए कहा कि स्वदेशी को अपनाएं तो देश निरंतर प्रगति पर रहेगा. सरकार की नीतियों के कारण स्वदेशी की अवधारणा मजबूत हुई है.भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मणि त्रिपाठी नें कहा कि खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों नें रोजगार सृजन,स्वावलंबन का परचम फहराया है.बेनेट क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश त्रिपाठी ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग से संबंधित सारगर्भित व्याख्यान देते हुए कहा कि इसके चलते गांवों से शहरो की ओर हो रहा पलायन रुक रहा है.आयोजक खादी ग्रामोद्योग संस्थान सपहां,फाजिलनगर के मंत्री पंकज पांडेय ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया. इस दौरान डा. मधुसूदन मिश्र,एडवोकेट राकेश श्रीवास्तव,देवेंद्र तिवारी,ओमप्रकाश पांडेय,दीनदयाल मल्ल,कन्हैया यादव,दिव्येंदु मणि त्रिपाठी नलीनीकांत मणि त्रिपाठी,अमित पांडेय,हरिशंकर सिंह, अमरचंद जायसवाल,कृष्णा जायसवाल,ब्रजेश मणि,आदि लोग उपस्थित रहे |
#vsknews
No comments:
Post a Comment