उत्तर प्रदेश:अंबेडकर नगर-जमकर हो रही राम मंदिर के चंदे मांगने के नाम पर राजनीति - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Monday, February 15, 2021

उत्तर प्रदेश:अंबेडकर नगर-जमकर हो रही राम मंदिर के चंदे मांगने के नाम पर राजनीति

जमकर हो रही राम मंदिर के चंदे मांगने के नाम पर राजनीति

       राममंदिर निर्माण हेतु देश भर में चलाए जा रहे अभियान को गति देने के उद्देश्य से आज बिहरोजपुर ग्राम सभा के सूरापुर बाजार में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक संजय जी के उद्बोधन व वरिष्ठ स्वयं सेवक हर्षवर्धन जी के संचालन में आहूत हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या माताओं  बहनों भाई बन्धुओं ने हिस्सा लिया!
  उपस्थित जनों को संजय भाई साहब ने बताया कि राम नाम में वह शक्ति है जिनके चरण स्पर्श मात्र से पत्थर बनी अहिल्या में जान आ गई राम की शक्ति के आगे तो रावण भी मन से नतमस्तक था पर विनाश काले विपरीत बुद्धि के कारण अपनी सवर्ण मई लंका को ध्वस्त करवा दिया आज ऐसे करोड़ों हृदयों में वास करने वाले दयालु राम जी मन्दिर निर्माण हेतु हम सब आपसे अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा समर्पण करवाने का निवेदन करने आए है और अपनी आप अपनी सामर्थ के अनुसार आगे आवे और रामनाम के बैंक अपनी राशि का कूपन प्राप्त करें
   जिला अभियान प्रमुख श्याम बाबू ने राममंदिर के रक्तरंजित इतिहास की चर्चा कर कहा कि आज जो अवसर जो हम सबको प्राप्त हुआ है इसके पीछे 76 बार लड़ाई हुई और 4 लाख लोगो ने अलग अलग संघर्षों में अपने रक्त से अयोध्या को सींचा है परिणाम स्वरूप आज मन्दिर निर्माण का काम हो रहा है 
 महाआरती के इस कार्यक्रम में11111 रामफेर जमुनीपुर ने 11000 रणविजय सिंह प्रबन्धक यशोदा देवी महाविद्यालय,5000गुरुचरण प्रोप्राइटर विजय साड़ी सेंटर,रजनीकांत 2100,1100 गोविंद यादव, 1100सतिराम सहित 240 कूपन 10,67 कूपन 100,11 कूपन 1000 मुद्रा  लोगो ने महाआरती के इस उमड़े जनसैलाब ने रामजी के मन्दिर के कार्य में समर्पित किया!
   इस कार्यक्रम मुख्य रूप से बृजेश त्रिपाठी,सोनू अग्रहरि,सभाजीत अग्रहरि,दिनेश श्रीवास्तव,बलवंत यादव,धीरज तिवारी,अरविंद श्री वास्तव,दिनेश,वीरेंद्र गुप्ता,बजरंगी मोदनवाल,दुर्गेश पाठक,संदीप मांझी,अमित गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष दान बहादुर यादव,रूपेश गुप्ता,विमल गुप्ता सहित सैकड़ों सज्जन मौजूद रहे।


#vsknews

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,