उड़ीसा के नक्सल प्रभावित इलाक़े मालकानगिरि के जंगलों से आ रही थी मादक पदार्थों की यह बड़ी खेप
धार्मिक नगरी मथुरा में खपाई जानी थी यह बड़ी खेप पूछताछ में मथुरा के भी 5 बड़े गाँजा तस्करों की मिली जानकारी .फ़िरोज़ाबाद में भी क़रीब 20 लोगों को सप्लाई होनी थी बड़ी खेप अजय कुमार आईपीएस के नेतृत्व में फ़िरोज़ाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी अभी कुछ ही दिन पहले फ़िरोज़ाबाद में पकड़ी गई थी 2.5 करोड़ की हेरोइन .पुलिस की बड़ी कार्यवाही हुई है। मादक पदार्थ तस्करों में मचा हड़कंप जनता कर रही है, पुलिस की तारीफ़ .उच्चाधिकारियों ने भी फ़िरोज़ाबाद पुलिस के गुड वर्क को दी शाबाशी.
एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि ऐसी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.नशा और सट्टा के रैकेट का होगा पूरी तरह से सफ़ाया.
#vsknews
No comments:
Post a Comment