डूबती बस के पास मां की चीखों ने हर किसी की आंखें कर दीं नम
मध्य प्रदेश के सीधी में हुए भयावह बस हादसे के बाद राहत और बचाव का काम लगातार जारी है। प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरा सहयोग कर रहे हैं। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल से बेहद दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। लोग अपनों की तलाश में जुटे हुए हैं। कोई मां अपने बेटे को खोज रही है तो कोई अपने रिश्तेदार की तलाश में इधर-उधर भटक रहा है। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 38 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं कई लोगों के नहर में बहने की भी आशंका जताई जा रही है।
हादसा उस समय हुआ जब सीधी से सतना जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। बस में करीब 60 यात्री सवार थे, जिनमें बड़ी संख्या छात्रों की थी। बताया जा रहा कि ये छात्र रेलवे की परीक्षा के लिए सतना जा रहे थे। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। करीब 2 घंटे तक लोग बस में ही फंसे रहे। फिलहाल बस का परमिट रद्द कर दिया गया है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को जांच के आदेश दिए गए हैं।
#vsknews
No comments:
Post a Comment