बिहार : आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर आएंगे
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भावगत दो दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे। आगामी 10 व 11 फरवरी को उनका बिहार दौरा तय हुआ है। संघ के अधिकारियों के अनुसार दो दिवसीय दौरे में वे पटना के अलावा मुजफ्फरपुर में प्रवास करेंगे।
मुजफ्फरपुर में संघ के कार्यालय का उद्घाटन है। उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर ही संघ की प्रमुख गतिविधियों का केंद्र है। यहां कार्यालय बनने से संघ की गतिविधियां और बेहतर तरीके से संचालित होंगी। वहीं संघ के नेताओं के अनुसार पटना में भी संघ प्रमुख कुछ गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। हालांकि जब तक उनकी आधिकारिक यात्रा का कार्यक्रम नहीं आ जाता, तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment