उत्तर प्रदेश : एटा - पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध एटा पुलिस सख्त - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Saturday, February 27, 2021

उत्तर प्रदेश : एटा - पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध एटा पुलिस सख्त

उत्तर प्रदेश :  एटा - पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध एटा पुलिस सख्त 

एटा - कोतवाली अलीगंज पुलिस ने 09 अभियुक्तों के विरुद्ध की गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही।

              वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में जनपद के पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना कोतवाली अलीगंज से कुल 09 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। ये अभियुक्तगण अपने आर्थिक और भौतिक लाभ हेतु मारपीट एवं हत्या के प्रयास जैसी संगीन घटना कारित करके आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए भादवि के अध्याय 16,17 एवं 22 में वर्णित अपराध कारित कर अवैध धन अर्जित करते हैं तथा जनता में जगह-जगह घूमकर अपराध करते रहते हैं जनता के व्यक्तियो में इनका भय एवं आतंक व्याप्त है इनके भय व आतंक के कारण जनता का कोई भी व्यक्ति रिपोर्ट लिखाने व गवाही देने का साहस नहीं करता है इसलिए इनका जनता में स्वच्छंद रहना जनहित में नही है। उक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली अलीगंज पुलिस द्वारा थाना कोतवाली अलीगंज पर मु0अ0स0 66/2021 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की गई है।

अभियुक्तों का नामपता- 

1- अभय दीक्षित पुत्र उमेशचन्द्र दीक्षित उम्र 25 वर्ष निवासी मैन मार्केट कस्बा व थाना अलीगंज जिला एटा 

2- कृष्णा गौतम पुत्र अशोक उम्र 27 वर्ष निवासी मो0 नगला पडाव कस्बा व थाना अलीगंज जिला एटा 

3- मानू गुप्ता पुत्र महेशचन्द्र गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी मौ0 छेदालाल गौड कस्बा व थाना अलीगंज जिला एटा 

4- मिथुन कश्यप पुत्र शेर सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी मो0 सुदर्शनदास कस्बा व थाना अलीगंज जिला एटा 

5- मोनू कठेरिया पुत्र रामवीर उम्र 25 वर्ष निवासी मौ0 छेदालाल गौड कस्बा व थाना अलीगंज जिला एटा 

6- रोहित कोरी पुत्र जयगुरुदेव उम्र 25 वर्ष निवासी मौ0 सुदर्शनदास कस्बा व थाना अलीगंज जिला एटा 

7- अमन उर्फ अमर पुत्र हरिबाबू उम्र 23 वर्ष निवासी मौ0 सुदर्शनदास कस्बा व थाना अलीगंज जिला एटा, 

8- राहुल तिवारी पुत्र शिवराम तिवारी निवासी कोल्ठ स्टोर अलीगंज जनपद एटा,

9- कन्हैया शर्मा पुत्र श्री जीवाराम शर्मा निवासी मौ0 शेखमीरा कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा


#VSKNEWS





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,