उत्तर प्रदेश : सराहनीय कार्य जनपद एटा।
एटा ~ थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, अलीगंज पुलिस एवं पीआरबी 1951 पुलिस द्वारा जनता के सहयोग से ग्राम विजैदेपुर में दिनाक 27/28.02.2021 की रात्रि में रूपये एवं जेवरात चोरी करने का आरोपी, अभियुक्त चोर गिरफ्तार तथा अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी गये करधनी तथा 1000/- रूपये सहित अवैध असलाह व कारतूस बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री अजय कुमार के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा थाना अलीगंज पर पंजीकृत मु0अ0स0 67/2021 धारा 380 भादवि की घटना कारित करने वाले अभियुक्त को सूचना मिलते ही मौके से गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की गयी है।
घटनाः- दिनांक 28.02.2021 को वादी द्वारा श्री अनिल कुमार पुत्र श्री हाकिम सिंह निवासी ग्रामा विजेदेपुर थाना अलीगंज जनपद एटा द्वारा इस आश्य की लिखित सूचना दी कि मै दिनांक 28.02.2021 की रात्रि को अपने परिवार के साथ घर पर सौ रहा था रात्रि में अज्ञात तीन – चार व्यक्ति मेरे घर में घुस जाना घर में रखे पचास हजारू रूपये तथा जेवराज चोरी करना एवं खटपट की आवाज सुनकर मेरे चिल्लाने पर खेतो की तरफ भाग जाना जिसकी सूचना मेरे द्वारा 112 नम्बर पर देना। 112 नम्बर पुलिस के मौके पर पहुँचने पर तथा गाँव के व्यक्तियों के सहयोग से एक व्यक्ति को धारा सिंह के खेत से पकड लेना एवं नाम पता पूछने पर इन्द्रेश पुत्र राममूर्ति थाना ढीपा थाना राजा का रामपुर जनपद एटा बताया तथा अन्य के नाम पिन्टू एवं पिन्टू के दो साथी बताया जिसको 112 पुलिस एवं गाँव वालो के सहयोग से पकड़ लेने की दी। इस सूचना पर थाना अलीगंज पर मु0अ0स0 67/2021 धारा 380 भादवि बनाम इन्द्रेश आदि के पंजीकृत किया गया।
पूछताछः- अभियुक्त इन्द्रेश पुत्र राममूर्ति निवासी ढीपा थाना राजा का रामपुर जिला एटा सम्बन्धित मु0अ0स0 67/2021 धारा 380 भादवि थाना अलीगंज जिला एटा से मुझ उ0नि0 /विवेचक द्वारा हवालात मर्दाना के समक्ष कुर्सी डालकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि यह बात सही है कि मैने अपने गांव के अपने साथियो पिन्टू पुत्र बालिस्टर सिंह व उसके दो अन्य साथियो के साथ ग्राम विजैदेपुर मे एक घर मे चोरी की थी जगार हो जाने पर मेरे साथी भाग गए व मुझे गांव के लोगो ने उसी के घर के सामने तंबाकू के खेत मे मारपीट कर पकड लिया। मेरे द्वारा चोरी की गई एक जोडी तोडिया व एक हजार रुपये तथा अपना तमंचा कारतूस उसी तंबाकू के खेत मे छिपाकर रख दिये है यदि आप चाहे तो चलकर बरामद कर सकता हूँ।
बरामदगी- अभियुक्त इन्द्रेश से पूछताछ के आधार पर अभियुक्त की निशानदेही पर अभियोग उपरोक्त से चोरी गये माल में से ग्राम विजेदेपुर धारा सिंह के खेत में छिपाया गया मसरूका एक करधनी तथा 1000/- रूपये व एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। माल मसरूका की बरामदगी के सम्बन्ध में अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि की वढोत्तरी की गयी तथा अवैध असलाह व कारतूस के सम्बन्ध में मु0अ0स0 68/2021 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1. इन्द्रेश पुत्र राममूर्ति निवासी ढीपा थाना राजा का रामपुर जनपद एटा।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
1. उपनिरीक्षक श्री विजेन्द्र सिंह
2. का0 1220 जितेन्द्र कुमार
3. का0 1208 गुडडूपाल
बरामदगी
एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस 315 बोर,
माल मसरूका
करधनी, 1000 रुपए
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment