उत्तर प्रदेश : एटा - थाना अलीगंज पुलिस सराहनीय कार्य जनपद । - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Tuesday, February 2, 2021

उत्तर प्रदेश : एटा - थाना अलीगंज पुलिस सराहनीय कार्य जनपद ।

 उत्तर प्रदेश : एटा - थाना अलीगंज पुलिस सराहनीय कार्य जनपद ।

एटा - थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता,  अलीगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों झगड़े / गोलीबारी की सूचना पर पहुँची अलीगंज पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर करने की घटना में वाँछित चल रहा शातिर सक्रिय अपराधी अमन उर्फ अमर उर्फ भूरा गिरफ्तार। घटना मे शामिल अन्य 05 आरोपियों को पूर्व मे गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है, जेल।

                वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री अजय कुमार के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा थाना अलीगंज पर पंजीकृत मु0अ0स0 40/2021 147/148/149/504/506/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट की घटना में वाँछित चल रहा शातिर सक्रिय अपराधी अमन उर्फ अमर उर्फ भूरा पुत्र हरीबाबू निवासी कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।

                  घटनाः- दिनांक 29.01.2021 को शाम के समय कस्बा अलीगंज मे झगड़े की सूचना मिले पर ड्यूटीरत कोबरा मोबाइल एवं अन्य थाना फोर्स मौके पर पहुँचा तो थाना के हिस्ट्रीशीटर में एक दूसरे के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग रही थी। जिस पर मौका पुलिस बल द्वारा काफी समझाया गया परन्तु दोनो पक्षों पुलिस बल की बात न मानते हुये मौजूद पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से दोनो पक्षों द्वारा फायरिंग की गयी। जिस पर पुलिस बल बाल बचा तथा गोलियाँ दीवारो एवं शटरो पर लगी। घटना स्थल से खोखा कारतूस बरामद हुये थे। घटना घटित होने पर थाना अलीगंज पर मु0अ0स0 40/2021 धारा 147/148/149/504/506/307 भादवि बनाम अमन उर्फ अमर उर्फ भूरा आदि के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारीः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना मे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक अलीगंज को निर्देशित किया गया। दिनांक 02.02.2021 को अभियोग उपरोक्त की घटना में फरार चला रहा वांछित सक्रिय अपराधी अमन उर्फ अमर उर्फ भूरा पुत्र हरीबाबू निवासी मौ0 सुदर्शनदास कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा को मुखबिर की सूचना सराय अडडा समय 09.50AM बजे गिरफ्तार किया गया। थाना स्तर से अग्रिम वैधानिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1- अमन उर्फ अमर उर्फ भूरा पुत्र हरीबाबू निवासी मौ0 सुदर्शनदास कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा।

अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः
1. मु0अ0स0 400/2020 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना अलीगंज जनपद एटा।
2. मु0अ0स0 40/2021 धारा 147/148/149/504/506/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना अलीगंज जनपद एटा।

गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
1. उपनिरीक्षक श्री जोगेन्द्र सिंह
2. आरक्षी 766 तरूण कुमार
3. आरक्षी 852 योगेश कुमार
#VSKNEWS 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,