उत्तर प्रदेश : रोहन त्रिपाठी मेमोरियल के तत्वावधान मे आयोजित छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता
कुशीनगर । लीलावती स्टेडियम मे स्वर्गीय रोहन त्रिपाठी की स्मृति में आयोजित होने वाले छह दिवसीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि केन्द्र सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद एनसीसी कैडरों से मार्च फास्ट की सलामी ली और सीधे पिच पर पहुंचे, जहा एक ओवर की बल्लेबाजी करते हुए खेल के शुभारंभ का श्रीगणेश किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने खेल को आपसी सौहार्द व सद्भावना प्रतीक बताया। उन्होंने भावुक होकर स्वर्गीय रोहन को याद करते हुए कहा कि अच्छे लोगो की जरूरत हर जगह होती है। इस लिए भगवान भी कम उम्र मे ही रोहन को हमारे बीच से अपने पास बुला लिए। उन्होंने आयोजक मण्डल को साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से न सिर्फ खेल को बढावा मिलता है बल्कि आपसी सौहार्द भी विकसित होता है। श्री सिंह ने कहा कि जिस तरह शिक्षा से मन-मष्तिष्क का विकास होता है वैसे ही खेल से शरीर तो स्वस्थ होता ही है प्रतिभाओं को बेहतर प्रर्दशन करने का अवसर मिलता है। रोहन त्रिपाठी मेमोरियल के तत्वावधान मे दुसरे वर्ष आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई करते हुए श्री सिंह ने कुशीनगर के खिलाडियों आईपीएल मे खेलने की कामना करते हुए खेल को खेल के भावना से खेलते हुए देश का नाम रौशन करने की अपील किया।
क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन गोरखपुर और लखनऊ के बीच मैच खेला गया। लखनऊ के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, युवा नेता मनीष जायसवाल उर्फ मन्टू सहित आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत मे आयोजक मंडल की ओर से योगेश अंशुमान त्रिपाठी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment