ट्रेंडिंग-स्तिथि कैसी भी हो पर सेल्फी जरूर लेनी चाहिए है हर लम्हों की
ये फोटो ट्विटर पे इन दिनों बड़ी दबा कर पसंद की जा रही है.इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक जनाब पाजी को पुलिस उठाते हुए ले जा रही है.मगर पाजी बड़े मस्त अंदाज में उस मोमेंट में को भी कैप्चर करना नहीं भूलते। सोशल मीडिया पर यह फोटो बड़ी वायरल हो रही है और लोग दबाकर पसंद कर रहे हैं, की हालाते जिंदगी के कुछ भी हो मगर जीवन में यादगार भी कुछ रहना चाहिए।
#vsknews
No comments:
Post a Comment