आग से घर का पूरा सामान खाक, पीड़ित दाने दाने को मोहताज अग्नि पीड़ितों को प्रशासन ने पहुंचाई मदद
उपजिलाधिकारी टाण्डा अभिषेक पाठक एवं तहसीलदार सन्तोष कुमार ओझा ने राजस्व कर्मियों के साथ ट्रैक्टर की सवारी करके माझा अवसान पुर के अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण किया।स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई ततपरता पूर्ण कार्यवाही की पीड़ितों में जमकर सराहना हो रही है।
बीते गुरुवार, शुक्रवार की देर रात माझा अवसान पुर गांव में जिस समय खाना खाकर सब लोग अपने अपने आवासीय छप्परों में सो रहे थे उसी समय बदामा देवी के छप्पर में लगी आग की चिन्गारी ने देखते ही देखते कुल सात झोपड़ी को जला कर उसमें रखे गृहस्थी का सामान नष्ट कर दिया।
मामले की जानकारी होते ही उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक ,तहसीलदार सन्तोष कुमार ओझा राजस्व कर्मियों के साथ सरकारी वाहन से माझा अवसान पुर में जाने के लिए नदी के किनारे पहुँच गये।घटना स्थल पर सरकारी वाहन नही जा सकता था।जिसके कारण ट्रेक्टर की सवारी करके अग्नि पीड़ितों के बीच मे पहुँच राहत सामग्री वितरित कराते हर सम्भव सहायता दिलाने का भरोसा दिया।नन्द लाल ,रामपाल पुत्र बुद्धि राम निषाद ,राम मूरत पुत्र राम अवध,प्रह्लाद पुत्र राम मूरत ,राम भेज ,सूरज ,एवं बदामा निषाद अग्नि कांड पीड़ितों के साथ साथ ग्राम प्रधान बंशराज वर्मा ने प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से की गई कार्यवाही की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे है ।
No comments:
Post a Comment