उत्तर प्रदेश:लखनऊ-भरे सदन में जब योगी ने विपक्षी नेताओं को सुनाया

राजनेताओं की गिरती छवि पर टिप्पणी करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'आजादी से पहले नेता शब्द सम्मान का प्रतीक था लेकिन आजादी के बाद धीरे-धीरे यह अपमानजनक शब्द लगने लगा है। इसके लिए सभी लोग जिम्मेदार हैं।'
'अगर उद्दंडता करेंगे तो...'
इस पर जब समाजवादी पार्टी के सदस्यों समेत विपक्ष हंगामा करने लगा तो योगी ने कहा, 'अगर किसी को लगता है कि वह सदन में चिल्लाएंगे ओर उद्दंडता करेंगे तो उनकी तारीफ होगी... अगर ऐसा है तो वे गलत सोचते हैं। लोग इसे सकारात्मक तरीके से नहीं लेते। यह हम सभी का दायित्व है कि हम अपने चरित्र से उदाहरण पेश करें।'
योगी बोले- यहां गर्मी दिखाने की जरूरत नहीं
शोर करने वाले विपक्षी सदस्यों को झिड़कते हुए योगी ने कहा, 'सदन के शिष्टाचार को सीखिए तब बात करिए। गर्मी यहां दिखाने की दिखाने की जरूरत नहीं है। उत्तेजना दिखाने की जरूरत नहीं है।'
कभी-कभी चुटकी भी ली
बीच-बीच में योगी ने विपक्षियों से चुटकी लेते हुए कहा, 'अपने घर की खीझ को यहां मत उतारिए। अच्छे ढंग से अपनी बात रख सकते हैं, हम सुन रहे हैं।' इसी तरह से एक विपक्षी विधायक से कहा कि आप शरीर से पहलवान लगते हैं किसान तो नहीं लगते हैं।
#vsknews
No comments:
Post a Comment