विधायक प्रतिनिधि मंदिर के चंदे के नाम पर चमका रहे अपनी राजनीति
राममंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के द्वारा आज रफीगंज, दुल्हूपुर,अंबरपुर भ्रमण कर जिला अभियान प्रमुख श्याम बाबू जी ने बड़ी संख्या में मताओ बहनों को से संपर्क कर उन्हें उनकी राशि समर्पित करने का आवाहन किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी क्षमता के अनुसार 10,100,1000 के कूपन के साथ। संतोष गुप्ता 5001,आलोक गुप्ता 5001,सुर्यनारायण 5001,संतलाल 2100 की राशि रामजी के मन्दिर निर्माण के कार्य में समर्पित किया.
श्याम बाबू जी बताया की इस तरह जगह जगह कार्यकर्ता अपनी टोली के साथ घर घर संपर्क कर उनकी राशि ले रहे है और इस अभियान के उद्देश्य ये है कि जब जब देश का कोई व्यक्ति भव्य मन्दिर का दर्शन करने जाय उसे वह अपने राशि से हुए मन्दिर निर्माण होने का एहसास हो और उन परिवारों को खुशी मिले जिनके परिजनों ने अपने प्राणों आहुति दी और मन्दिर निर्माण के सपने को अधूरा छोड़कर हमारे बीच से चले गए.
इस अभियान शुभम मोदनवाल,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव,भाजपा नेता अनंतराम मिश्रा,संतोष गुप्ता,आलोक,सुर्यनारायण,संतलाल,दुर्गेश पाठक,रोशनलाल निषाद,संदीप माझी ने सैकड़ों लोगों से सहयोग राशि समर्पित करवाया.
#vsknews
No comments:
Post a Comment