उत्तर प्रदेश : प्रमुख मुमताज ने ब्लॉक परिसर में बन रहे सीएससी भवन के निर्माण कार्यों का लिया जायजा..
सेमरियावां।संतकबीरनगर
जिले के सबसे ब्लॉक सेमरियावां के प्रमुख मुमताज अहमद जहाँ ब्लॉक हेडक्वार्टर को चकाचौंध करने के बाद उजियार क्षेत्र के लोगो को हाल ही में सदर विधायक की पहल पर ब्लॉक परिसर में कॉमन सर्विस सेंटर की सौगात दी थी। उसी निर्माणाधीन सीएससी भवन का बृहस्पतिवार को परिसर में पहुंचकर प्रमुख मुमताज अहमद ने स्थलीय निरीक्षण किया।
परिसर में बन रहे निर्माणाधीन कॉमन सर्विस सेंटर के कार्यो की गुणवत्ता को परखने के लिए प्रमुख मुमताज अहमद ने परिसर में निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को भवन निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता ना बरतने की हिदायत देते हुए निर्माण कार्य में शत प्रतिशत हो गुणवत्ता लाने क़े लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सीएससी भवन सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे की पहल पर उजियार क्षेत्र को मिला हैं अति पिछड़े हुए इस क्षेत्र को बड़ी उपलब्धि देकर उन्होंने अपने आपको क्षेत्र का सच्चा राजनीतिक हितेषी साबित कर दिया हैं। उन्होंने कहा जल्द ही कॉमन सर्विस सेंटर बनने से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा तथा समय पर उन्हें सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध होगी। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि गुफरान मुनीर, राधेश्याम यादव सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment