मध्य प्रदेश :अनजान शख्स से बात करने पर गुस्साए पति ने पत्नी समेत बच्चियों पर किये चाकू से वार
मध्य प्रदेश की अशोकनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शिक्षक ने अपनी पत्नी सहित दो मासूम बेटियों पर चाकू से वार किए और उनका गला रेत कर मारने की कोशिश की . इसके बाद खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. शिक्षक अशोक नगर के मुंगावली तहसील में पदस्थ है और उसकी पत्नी नर्स है जो मुंगावली सिविल अस्पताल में कार्यरत है शिक्षक का आरोप है कि उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति से मोबाइल पर 6 घंटे बातें किया करते थे इसी वजह से विवाद भी चल रहा था शिक्षक ने साथ ही कुछ और लोगों पर भी आरोप लगाए हैं आरोपी शिक्षक ने सब्जी काटने के चाकू से घटना को अंजाम दिया और पत्नी के साथ ही नर्स व फॉरेस्ट विभाग में पदस्थ एक अन्य युवती वह दो अन्य लोगों पर गुमराह करने का आरोप लगाया है शिक्षक का 60 फीसद शरीर झुलस गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक की पत्नी और बच्चों को जिला अस्पताल भेजा और जांच शुरू की मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित पांडे का कहना है कि घटना में राम दुबे ने पत्नी वंदना और बच्चे पीयूके डिंपल को चाकू से कई जगह चोट पहुंचाई है.
#vsknews
No comments:
Post a Comment