उत्तर प्रदेश:बस्ती-एसपी हेमराज मीणा को ‘सेवा श्री’ सम्मान
उन्नति सेवा चेरिटेवुल ट्रस्ट की ओर से संरक्षक जयन्त कुमार मिश्र और न्यासी आशुतोष नारायण मिश्र ने पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को उनके योगदान के लिये ‘सेवा श्री’ उपाधि से सम्मानित किया।
जयन्त कुमार मिश्र ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के रूप में हेमराज मीणा ने जनपद में अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता अर्जित किया है और जो बड़े मामले सामने आया उनके त्वरित निस्तारण में पुलिस को सफलता मिली है।
न्यासी आशुतोष नारायण मिश्र ने कहा कि उन्नति सेवा चेरिटेवुल ट्रस्ट का उद्देश्य समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर कर सदमार्ग की ओर चलने हेतु प्रेरित करना और ऐसे लोगों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन करना है जिससे वे और बेहतर कार्य कर सके।
#vsknews



No comments:
Post a Comment