बिहार :नवादा - इस हाथी के डर से 'कांप रहे' नवादा के लोग, पागल हाथी ने चार लोगों की ली जान
पहली घटना में नारदीगंज क्षेत्र के बभनौली गांव में हाथी का आतंक देखने को मिला। विनोद चौहान बीती रात खेत की तरफ गए हुए थे। तभी अचानक हाथी वहां पहुंचा और उन्हें सूंढ से उठा कर पटक दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद हाथी गांव में घुसा और घर के बाहर रखे सामानों को नष्ट करना शुरू कर दिया। गांव में हाथी से कोहराम मच गया। लोगों ने जैसे-तैसे कर हाथी को गांव से भगाया।
नारदीगंज से हाथी ने हिसुआ क्षेत्र में दाखिल हुआ। जहां हाथी ने सकरा गांव में घुसते ही सामने आए सेवानिवृत्त शिक्षक आनंद सिंह को उठाकर पटक दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। हाथी को देखते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। लोग अपने घरों से अंदर बंद हो गए। पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। हिसुसा ने हाथी आगे बढ़ते हुए मेसकौर के हसनचक गांव पहुंच गया, जहां हसनचक गांव निवासी बालेश्वर यादव को भी हाथी ने उठा कर पटक दिया। जिससे उनकी भी मौत हो गई है। गांव में पुलिस भी पहुंच गई है।
#vsknews
No comments:
Post a Comment