उत्तर प्रदेश:एटा-जनपद में महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह का होगा आयोजन
मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश ने सूचित किया है कि शासन के निर्देशानुसार बसंत पंचमी के दिन 16 फरवरी 2021 को जनपद में महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह का आयोजन पुरे प्रदेश में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में जनपद के महत्वूर्ण शहीद स्थलों एवं शहीद स्मारकों पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किये जायेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 16 फरवरी को प्रातः शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के उपरांत प्रातः 11 बजे माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आशीर्वचन दिया जाएगा। देर शाम राष्ट्र धुन का वादन किया जाएगा, साथ ही शहीदों की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन ही किया जाएगा।
सीडीओ ने जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेेत्र में खण्ड विकास अधिकारियों तथा नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारियों द्वारा शहीद स्थलों एवं शहीद स्मारकों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाय। इसके साथ ही कार्यक्रम से संबंधित फोटोग्राफस मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
#vsknews
No comments:
Post a Comment