उत्तर प्रदेश: एटा-कोरोना वारियर्स में शामिल जनपदीय पुलिस के दूसरे चरण का शुरू हुआ वैक्सीनेशन - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Thursday, February 11, 2021

उत्तर प्रदेश: एटा-कोरोना वारियर्स में शामिल जनपदीय पुलिस के दूसरे चरण का शुरू हुआ वैक्सीनेशन

 उत्तर प्रदेश: एटा-कोरोना वारियर्स में शामिल जनपदीय पुलिस के दूसरे चरण का शुरू हुआ वैक्सीनेशन


    आज दिनाँक 11.02.2021 को फ्रंट लाइन कोरोना वर्कर्स की श्रेणी में शुमार जनपद के पुलिस कर्मियों का डाटा बेस आनलाईन कोविड पोर्टल से जुड़ जाने पर कोविड टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है। इस क्रम में दूसरे चरण में रिजर्व पुलिस लाईन सहित जनपद एटा के 14 थानों एवं फायर स्टेशनों पर तैनात पुलिस कर्मियों को जिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा पुलिस लाइन एटा में कैम्प लगाकर टिके लगाए गए । जिसमें सभी थानों की कुल संख्या इस प्रकार है मारहरा 36, जैथरा 59, एलआईयू 09, महिला थाना 01, अलीगंज 62, अग्नि शमन विभाग अलीगंज व जलेसर 16, बागवाला 44, जलेसर 69, सकरौली 37, राजा का रामपुर 15, रिजोर 34, सकीट 09, पिलुआ 43, निधौली कला 43, मिरहची 41, मलावन 39, अवागढ़ 11 व पुलिस लाइन 239 के कुल 807 पुलिस कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

कोरोना वैक्सीन लगने के बाद के सुझाव- 
डाक्टरों का मानना है कि कोविड-19 वैक्सीन लगने के बाद एक व्यक्ति को कुछ साइड-इफेक्ट्स महसूस हो सकते हैं। ये साइड-इफेक्ट्स आमतौर पर हल्के होते हैं, जिसमें हल्का दर्द, सूजन या फिर इजेक्शन जहां लगा वहां की त्वचा का लाल होना, बुख़ार, ठंड लगना, थकावट आदि जैसे लक्षण शामिल हैं।
इसके साथ ही वैक्सीन लेने के बाद कुछ सावधानियां बरतनी भी ज़रूरी हैं, जैस मास्क पहने रखना, शारीरिक दूरी बनाए रखना, स्वच्छता का ख्याल रखना आदि। इसके अलावा एक्सपर्ट्स का मानना है कि शराब और सिगरेट से भी दूर रहने की ज़रूरत है क्योंकि इससे वैक्सीन का असर कम पड़ सकता है।   
स्वास्थ्य विशेषज्ञ समुदाय का कहना है कि शराब पीने या फिर धूम्रपान करने से शरीर के उस तंत्र में बाधा होगी जिसमें कोविड-19 वैक्सीन के बाद एंटीबॉडी का उत्पादन होने की उम्मीद है। डॉक्टर्स का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीन लेता है और उसके बाद धूम्रपान या शराब पी लेता है, तो इससे एंटीबॉडी के उत्पन होने में बाधा आएगी और जिस स्तर की एंटीबॉडी की ज़रूरत है उतनी शरीर को नहीं मिल पाएंगी।
अगर आपके पूरे परिवार और सारे दोस्तों को वैक्सीन लग चुकी है तो आप उनके साथ घुल-मिल सकते हैं. लेकिन जब आपको अपने आस-पास के लोगों के बारे में ये जानकारी ना हो तो उनके साथ घूमना या संपर्क करना जोखिम भरा हो सकता है।


#vsknews

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,