एटा-दो युवतियों को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गए दो आरोपी युवक गिरफ्तार
एटा ~ थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, एक सप्ताह पूर्व कस्बा अलीगंज में समारोह में आयी दो युवतियों को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की घटना में वाँछित चल रहे दो आरोपी युवक गिरफ्तार, अपहृताएं सकुशल बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री अजय कुमार के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा थाना अलीगंज पर पंजीकृत मु0अ0स0 57/2021 धारा 363/366 भादवि की घटना में वाँछित चल रहे अभियुक्त फैजान व शाहिद हुसैन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
घटनाः- दिनांक 14.02.2021 को वादी द्वारा थाना अलीगंज पर इस आशय की सूचना दी गई कि दिनांक 11.02.2021 को वह अपनी बहनों के साथ कस्बा अलीगंज में एक प्रोग्राम में शामिल होने आया था। वादी के प्रोग्राम में व्यस्त हो जाने पर मौका पाकर फैजान पुत्र यासीन उर्फ बडडे निवासी सिढपुरा जनपद कासगंज अपने साथियों के साथ वादी की बहनों को बहला फुसलाकर भगा ले गए हैं। इस सूचना पर थाना अलीगंज पर मु0अ0स0 57/2021 धारा 363/366 भादंवि बनाम फैजान आदि पंजीकृत किया गया, तथा अभियुक्त शाहिद हुसैन का नाम दौराने विवेचना प्रकाश में आया।
गिरफ्तारीः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना मे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं अपहर्ताओं की सकुशल बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना अलीगंज को निर्देशित किया गया। दिनांक 17.02.2021 को उक्त घटना में वाँछित चल रहे अभियुक्त फैजान व राशिद हुसैन को मुखिबर की सूचना पर सुमौर ढाबा से दोनों पीड़िताओं के साथ समय 08.45 बजे गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में थानास्तर से अग्रिम वैधानिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-
1. फैजान पुत्र यासीन उर्फ बडडे निवासी सिढपुरा थाना सिढपुरा जनपद कासगंज।
2. शाहिद हुसैन पुत्र हारून अली निवासी नगला बहादुर का मंजरा थाना टांडा जनपद रामपुर।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
1. उपनिरीक्षक श्री संजय सिंह
2. का0 1220 जितेन्द्र कुमार
3. का0 335 मनीष कुमार
4. महिला आरक्षी 719 लक्ष्मी कुमारी
#vsknews
No comments:
Post a Comment