सुअर की चोरी करते हुए पकड़े गए चोर, चोरों को धोना पड़ा हाथ ज़िन्दगी से
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना में रात के समय दो युवक सुअर चोरी करने के लिये बाइक से पहुंचे.चोरी करते समय लोग जाग गये और चोरों की घेराबंदी शुरू कर दी. इस दौरान एक चोर तो वहां से किसी तरह भाग निकला जबकि दूसरे चोर को लोगों ने दबोच लिया. उसकी लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने मृतक का नाम मोनू पुत्र गुरु प्रसाद निवासी ग्राम उसरी थाना आशियाना बताया है.पुलिस ने बताया कि औरंगाबाद जागीर के रहने वाले सुरेश, मुकेश और उनके साथियों पर मोनू के साथ मारपीट का आरोप है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
#vsknews
No comments:
Post a Comment