भाजपा के पदाधिकारियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की
पुण्यतिथि मनाई
करहल:- महान चिंतक एवं जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि आज चंदेल मार्केट में मनाई गई। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें मुख्य रूप से श्रीकृष्ण वर्मा, राजेश चंदेल , वीरेंद्र वर्मा , राजपाल जी जिला मंत्री मनोज कश्यप जी,राकेश चंदेल(सभासद), टेनी वर्मा जी, सुमित चंदेल, सौभाग्य वर्मा ,चंदन वर्मा , रवि वर्मा ,आनन्द वर्मा सहित भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
सुमित चंदेल ने पंडित दीनदयाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युवानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा प्रदान की। दीनदयाल बेहद ही सरल, सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे। वहीं इस अवसर पर मनोज कश्यप महामंत्री ने कहा कि पंडित जी के बताए मार्ग पर युवाओं को चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति के अलावा साहित्य में भी उनकी गहरी रुचि थी।उनके हिंदी और अंग्रेजी के लेख विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते थे। तीन वर्ष की आयु में ही पंडित दीनदयाल पिता के प्यार से वंचित हो गए थे।पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने अपना साहस नहीं खोया और जीवन में मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया।इस दौरान शादाब कुरैशी, रवि यादव, संजीव कश्यप, डॉ प्रदीप उपाध्याय, अरविंद गुप्ता, अंकुर यादव, विवेक सविता,आकाश वर्मा,महाबीर सिंह,वीरेंद्र कठेरिया, व तमाम लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
No comments:
Post a Comment