उत्तर प्रदेश:एटा-फ्रंट-लाइन कोरोना वारियर्स में शामिल जनपदीय पुलिस का शुरू हुआ वैक्सीनेशन
दिनाँक 05.02.2021 को फ्रंट लाइन कोरोना वर्कर्स की श्रेणी में शुमार जनपद के पुलिस कर्मियों के डाटा बेस से आनलाईन कोविड पोर्टल जुड़ जाने पर कोविड टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है। कोविड वैक्सीन का पहला टीका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह को महिला चिकित्सालय में लगाया गया। उसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सहित कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, जनपद रेडियो मुख्यालय तथा अग्नि शमन विभाग के कुल 250 पुलिस कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई, जिनमें 125 पुलिसकर्मियों का महिला चिकित्सालय में टीकाकरण किया गया तथा 125 पुलिसकर्मियों का जिला चिकित्सालय एटा में कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
कोरोना वैक्सीन लगने के बाद के सुझाव-
एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोविड-19 वैक्सीन लगने के बाद एक व्यक्ति को कुछ साइड-इफेक्ट्स महसूस हो सकते हैं। ये साइड-इफेक्ट्स आमतौर पर हल्के होते हैं, जिसमें हल्का दर्द, सूजन या फिर इजेक्शन जहां लगा वहां की त्वचा का लाल होना, बुख़ार, ठंड लगना, थकावट आदि जैसे लक्षण शामिल हैं।
इसके साथ ही वैक्सीन लेने के बाद कुछ सावधानियां बरतनी भी ज़रूरी हैं, जैस मास्क पहने रखना, शारीरिक दूरी बनाए रखना, स्वच्छता का ख्याल रखना आदि। इसके अलावा एक्सपर्ट्स का मानना है कि शराब और सिगरेट से भी दूर रहने की ज़रूरत है क्योंकि इससे वैक्सीन का असर कम पड़ सकता है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ समुदाय का कहना है कि शराब पीने या फिर धूम्रपान करने से शरीर के उस तंत्र में बाधा होगी जिसमें कोविड-19 वैक्सीन के बाद एंटीबॉडी का उत्पादन होने की उम्मीद है। डॉक्टर्स का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीन लेता है और उसके बाद धूम्रपान या शराब पी लेता है, तो इससे एंटीबॉडी के उत्पन होने में बाधा आएगी और जिस स्तर की एंटीबॉडी की ज़रूरत है उतनी शरीर को नहीं मिल पाएंगी।
अगर आपके पूरे परिवार और सारे दोस्तों को वैक्सीन लग चुकी है तो आप उनके साथ घुल-मिल सकते हैं. लेकिन जब आपको अपने आस-पास के लोगों के बारे में ये जानकारी ना हो तो उनके साथ घूमना या संपर्क करना जोखिम भरा हो सकता है।
No comments:
Post a Comment