उत्तर प्रदेश:अंबेडकर नगर-सांहरिया पेट्रोल पंप के पास खुला "न्यू जायका फैमिली ढाबा" 
टांडा ब्लाक के सम्हरिया मे न्यू जायका फैमिली ढाबा का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।ढाबा का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि टांडा ब्लाक प्रमुख पद के प्रबल दावेदार पूर्व सदस्य जिला पंचायत कमल कुमार वर्मा उर्फ बिल्लू वर्मा ने कहां की उपभोक्ताओं को जिले की दौड़ नहीं लगानी होगी।बिल्लू वर्मा ने बताया कि कटरिया,मखदूम नगर, विद्युत नगर, आसोपुर, फतेहपुर, खैरपुर को यहां से लाभ मिलेगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ बसपा नेता साधू वर्मा, पूर्व सदस्य जिला पंचायत लाल जी वर्म, जीवन वर्मा,सभासद प्रतिनिधि युवा बसपा नेता त्रिभुवन नाथ, ढाबा संचालक सोमनाथ वर्मा आदि मौजूद रहे।
Reporter
शेर बहादुर यादव
#vsknews

No comments:
Post a Comment