सरकार बोली- दिल्ली के बॉर्डरों पर किसानों की नाकेबंदी से लोग परेशान
नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के सिंघु, टीकरी, और गाजीपुर बॉर्डरों पर पिछले 70 दिन से चल रहे किसान आंदोलन की गूंज बुधवार को राज्यसभा में भी सुनाई दी। इस दौरान केंद्र सरकार ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन की वजह से दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के लोगों को असुविधा हो रही है तथा उन्हें एवं सरकारी खजाने को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।
गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के काफिलों ने 26 जनवरी को बलपूर्वक दिल्ली आने की कोशिश की और इसके लिए उन्होंने पुलिस के बैरिकेड्स भी अपने ट्रैक्टरों की मदद से तोड़ डाले। रेड्डी ने कहा कि उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और लोकसेवकों को अपना दायित्व निर्वाह करने से रोकने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग किया जिससे ड्यूटी पर तैनात कई पुलिसकर्मी घायल हो गए
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment