उत्तर प्रदेश : एटा - लाभार्थियों की साइकिलें सपा की रैली में चलती थीं: मौर्य
कैबिनेट मंत्री आईटीआई परिसर में मिशन शक्ति के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम एवं उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत निर्माण श्रमिकों को हित लाभ प्रदान कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिले में योजना के तहत मेधावी छात्राओं को साइकिल, कन्याओं के विवाह के लिए धनराशि सहित अन्य योजनाओं में श्रमिकों को हित लाभ पहुंचाया गया है। बताया कि जिले में सात हजार 618 लोगों को तीन करोड़ 53 लाख रुपये की धनराशि वितरित की गई है।
उन्होंने कहा कि भारत का संविधान डा. भीमराव अंबेडकर ने लिखा था, बाबा साहब संविधान लिखने से पहले मंत्री और उससे भी पहले वकील रहे, इससे उन्हें कानून और कानूनों में खामियों की बेहतर जानकारी थी, उनके द्वारा लिखा गया संविधान आज भारत में लोकतंत्र की गीता के समान है। समारोह में सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, पटियाली विधायक ममतेश शाक्य और सहकारी बैंक के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह देरी से पहुंचे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप गुप्ता, सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ठा. रघुराज सिंह, विधायक मारहरा वीरेंद्र लोधी, प्रदीप भामाशाह, प्रमोद गुप्ता आदि मंचासीन रहे।
No comments:
Post a Comment