मध्य प्रदेश:5 रुपये के समोसे के चलते गई युवक की जान
मध्य प्रदेश के सीधी में 5 रुपये का समोसा उधार खाना युवक के लिए जानलेवा बन गया। दुकानदार ने पैसों के लिए हुए विवाद में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें उसकी एक आंख फूट गई। घटना के 22 दिन बाद युवक की अस्पताल में मौत हो गई। मौत से गुस्साए युवक के परिजनों ने रविवार को बीच सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
घटना के बाद से युवक की तबीयत लगातार खराब थी। रविवार को तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां देर रात उसकी मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल चौराहे के बीच रोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों की मांग है कि आरोपी के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए।
#vsknews
No comments:
Post a Comment