अलीगंज:गलत दवाइयों के चलते 58 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत परिजनों ने कंपाउंडर व डॉक्टर पर दर्ज कराई रिपोर्ट
थाना अलीगज के ग्राम झकरई निवासी मुकेशपाल पुत्र स्व0 कालीचरन पाल ने लिखित तहरीर देकर थाना अलीगंज पर रिपोर्ट दर्ज कराई की रात्रि के करीब 10 बजे मेरी 58 वर्षीय माताजी श्रीमती रामादेवी के अचानक पेट में दर्द हुआ तब मै अपनी माताजी को अपने परिवार के साथ माताजी का इलाज कराने के लिये अलीगंज कृष्णा देवी अस्पताल में लेकर आये जहा इलाज के लिये माताजी को दिखाया।
डाक्टरो की मौजूदगी मे कम्पाउण्डर जयप्रताप व राहुल ने इलाज शुरु कर दिया। मैने उनको बताया कि मेरी माताजी के गले में दिक्कत होने के कारण इनका इलाज फर्रुखाबाद में डा0 मनोज रत्मेले के यहां से चल रहा था। तब डॉक्टर ने बताया था कोई विशेष समस्या नहीं है। उस दवाई का पर्चा और दवाई भी मैने कृष्णा देवी हास्पीटल में दिखाई तब उन लोगो ने कहा कि यह दवाई बेकार है। इन लोगों ने मेरी माता जी को कई इन्जेक्शन शरीर मे लगाये तथा बोतले चढाई जिससे मेरी माँ की हालात बिगड़ गई और 20 मिनट में ही इन लोगो के गलत दवाई देने की वजह से मेरी माताजी कृष्णा देवी की हास्पीटल में ही मृत्यु हो गई। थाना अलीगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले को संज्ञान में लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल एटा भिजवा दिया है। वही कम्पाउण्डर जयप्रताप को पुलिस हिरासत मै ले लिया गया है।
#vsknews
No comments:
Post a Comment