सेना भर्ती में यूपी के 21 उम्मीदवार फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गए
सोमवार को पटना, सारण और सीवान जिले के अभ्यर्थियों की सोल्जर टेक्निकल श्रेणी के लिए बहाली की प्रक्रिया होनी थी। इसके लिए 5300 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें से 4050 अभ्यर्थी चक्कर मैदान पहुंचे। दस्तावेजों की जांच की गई। इस क्रम में मिलिट्री इंटेलीजेंस की सूचना पर हुई जांच में 21 अभ्यर्थियों का आवासीय व आधार कार्ड फर्जी पाया गया। फर्जी दस्तावेज के साथ आए सभी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। सभी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं, शिकायती आवेदन नहीं मिलने की स्थिति में सभी को छोड़ दिया गया।
वहीं, बहाली प्रक्रिया के दौरान विभिन्न चरण को पूरा करने के बाद पटना, सीवान और सारण के 490 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भी सफलता प्राप्त की। इनका चयन मेडिकल जांच के लिए किया गया है। मंगलवार को सोल्जर टेक्निकल पद के लिए बहाली की प्रक्रिया होगी। इसमें सारण जिले अभ्यर्थी शामिल होंगे।
#vsknews
No comments:
Post a Comment