मध्य प्रदेश:राजगढ़-2019 के अपराध मे अपह्रत बालिका को दस्तयाब करने में मिली सफलता
माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर जारी सम्मान अभियान के तहत जिले मे गुम एवं अपह्रत महिला/बालिकाओं की दस्तयाबी मे जिले को लगातार सफलता मिल रही है।
जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिले मे गुमशुदा बालक बालिकाओंं को दस्तयाब करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अपराध की गम्भीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा अपराध क्र. 628/19 धारा 363 भादवि की अपह्र्ता की दस्तयावी एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10000/- रूपये इनाम की उद्घोषणा की गई थी। अभियान के दौरान जिले के समस्त थाना प्रभारीगणों को अपने अपने थाना क्षेत्र के गुमशुदा बालक बालिकाओं की जल्द से जल्द दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया, अभियान के तहत एसडीओपी श्री भार्तेन्दु शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नरसिहंगढ को अपने थाना क्षेत्र के गुमशुदा बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशत किया गया, थाना प्रभारी नरसिंहगढ श्री रविन्द्र चावरिया ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने थाने पर टीम का गठन किया एवं अपराध क्र. 628/19 धारा 363 भादवि की अपह्त नाबालिक बालिका को दस्तयाब करने हेतु टीम को भोजपुर, झालाबाड राजस्थान रवाना किया , थाना नरसिहंगढ की टीम द्वारा कडी मेहनत कर अपराध क्र. 628/19 धारा 363 भादवि की अपह्रत बालिका को थाना भोजपुर क्षेत्र से दस्तयाव किया एंव अपचारी बालक निवासी बोरवन्द जिला झालाबाड को अभिरक्षा मे लिया । बर्ष 2019 से लम्बित अपराध के निराकरण मे मिली सफलता
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र चावरिया , उनि राजेन्द्र सोलंकी, पउनि माधवी सिंह तोमर, सउनि जी.एस.मरावी, प्रआर 698 लाखन, आर.643 केशवसिहं, आर. 242 राधेश्याम, मआर 1032 मोनिका, आर 1051 बलराम, सै. 323 फूलसिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment