उत्तरप्रदेश:कुशीनगर-स्व.उमाकांत यादव (नेता जी)14 वी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा
जो व्यक्ति दूसरे के लिए जीवन समर्पित करता है वह मरने के बाद भी जिंदा रहता है। स्वर्गीय उमाकांत यादव ऐसे ही व्यक्तियों में से एक थे। आज आप नहीं है लेकिन आपके चाहने वाले इस दुनिया में हैं यही एक सामाजिक कार्यकर्ता की उपलब्धि है। उक्त बातें उक्त बातें स्वर्गीय उमाकांत की स्मृति में आयोजित चौदहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भंते महेंद्र ने कही। सामाजिक कार्यकर्ता नंदलाल विद्रोही ने ईश्वर की उमाकांत को समाज के लिए समर्पित सिपाही बताया। आज उमाकांत हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें हमेशा रहेगीं। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को इलियास अंसारी शुक्रुउल्लाह अंसारी, पूर्व विधायक विश्वनाथ सिंह, मधुर श्याम राय, उदय नारायण गुप्ता, वीरेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, विजय यादव, हरीलाल यादव, चंद्रजीत यादव, रामबली, जाकिर अली, केदार सिंह,अवधेश राय आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर शैलेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, डॉक्टर शौकत अली, ओमप्रकाश खरवार, निराला जी शिक्षक, शिव नारायण सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफल संचालन नंदलाल विद्रोही ने किया। गायक अजय गिरी ने कार्यक्रम को अपने गीतों के माध्यम से ऊंचाई दी। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता रामजीत पांडे ने किया। अंत में आयोजक वह शिक्षक बिजली प्रसाद यादव ने आगंतुकों का आभार जताया।
#vsknews



No comments:
Post a Comment