उत्तर प्रदेश:एटा-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समर्पण सेवाधाम में 124 जोड़ों की कराई गई शादी - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Thursday, February 18, 2021

उत्तर प्रदेश:एटा-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समर्पण सेवाधाम में 124 जोड़ों की कराई गई शादी

एटा-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समर्पण सेवाधाम में 124 जोड़ों की कराई गई शादी

       मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शहर के शिकोहाबाद रोड स्थित समर्पण सेवाधान गेस्ट हाउस में 124 गरीब जोड़ों की शादी कराने हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डा0 विभा चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश आदि द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर, माल्यार्पण करके शुभारंभ किया गया। आगन्तुक अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मी यादव स्वागत किया गया।
    डीएम डा0 विभा चहल ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में गरीब कन्याओं, वरों की शादी एक ही मण्डप में कराने का प्रदेश सरकार का निर्णय काफी सराहनीय है। इससे जनपद के प्रत्येक पात्र जोड़े को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 51 हजार रूपये प्रति जोड़े के हिसाब से खर्च किए जाने का प्राविधान है। 

गायत्री शक्तिपीठ के आचार्य एवं उनकी पूरी टीम ने हिन्दू वर वधू को हवनकुण्ड के सामने मंत्रोच्चारण करके परंपरागत ढंग, विधि, विधान से सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सम्पन्न कराया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान 120 हिन्दू जोड़े एवं 04 मुस्लिम जोड़ों की शादी कराई गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश, क्षेत्राधिकारी राज कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अलंकार अग्निहोत्री, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, समाज कल्याण अधिकारी रश्मी यादव, डीपीओ संजय सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण मौजूद रहे।


#vsknews

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,