कॉमन सर्विस सेंटर का MLA जय चौबे ने रखी आधारशिला
संतकबीरनगर जिले के सेमरीयावा बाज़ार तप्पा उजियार को एक और बड़ी सौगात देते हुए स्थानीय सदर बीजेपी विधायक जय चौबे ने सेमरियावां ब्लॉक परिसर में वैदिक मंत्रोचार एवं भूमि पूजन के बाद अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम से बनने वाले काॅमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की आधारशिला रखी ।इस दौरान सदर विधायक ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्व है तथा बेरोजगारों,किसानों,महिलाओं और नौवजवानों एवं छात्र छात्राओं को हर योजना का लाभ मिल रहा है ।उन्होंने कहा कि वह जब से चुने गये हैं तब से उन्होंने सभी वर्गों के लोगों की बिना भेदभाव के आवाज सुनी है ।सदर विधायक ने कहा कि इस कामन सर्विस सेंटर के बन जाने से युवाओं,छात्र/छात्राओं और किसानों को लाभ मिलेगा ।उन्होंने कहा कि सरकार डिटिलाईजेशन के लिए प्रतिबद्व है और हर सरकारी कार्यालयों में डिजिटल कार्यों को बढावा दिया जा रहा है।
इस दौरान सदर विधायक ने कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों को चेतावनी दी कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। सदर विधायक ने यह भी कहा कि सेमरियावां ब्लाक मुख्यालय प्रमुख मुमताज अहमद के नेतृत्व में दिनदूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है इस दौरान उन्होंने प्रमुख की जमकर तारीफ की भी।कार्यक्रम के दौरान
इस दौरान मुख्यरूप से प्रमुख मुमताज अहमद पूर्व प्रमुख बघौली सलाहुद्दीन, अनिल सोनी, आदर्श यादव, अफजल हुसैन,मुश्ताक अहमद, गजेन्द्र पांडेय,संजय सिहं,गुड्डू पठान,डा.शकील खान,एजाज अहमद"राजू" अफजाल अहमद नदवी,अब्दुल हकीम,गोविंद कुमार, अजय कुमार,पुरोष्त्तम गुप्ता,बलिराम विश्वकर्मा,राम सागर चौधरी, गौतम,मो.आसिफ,अल्ताफ अहमद,इरफान अहमद
मायाराम पाठक, विधायक प्रतिनिधि अवधेश सिंह, डॉ मनोज पांडे,गुड्डू बाबा,महेंद्र पासवान, बब्बू पांडेय,विद्यानन्द पाठक,दिग्विजय सिंह, पंकज शर्मा,पुरषोत्तम गुप्ता,गजेंद्र पांडेय,सत्यप्रकाश पाठक,अजय शर्मा,संदीप सिंह, सत्येंद्र राय आदि लोग उपस्थित रहे,,
No comments:
Post a Comment