अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र तप्पा उजियार को MLA जय चौबे ने दी एक और बड़ी सौगात....... - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Wednesday, January 13, 2021

अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र तप्पा उजियार को MLA जय चौबे ने दी एक और बड़ी सौगात.......

 अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र तप्पा उजियार को MLA जय चौबे ने दी एक और बड़ी सौगात


प्रमुख मुमताज अहमद के प्रयासों से ब्लॉक परिसर में बनेगा करोड़ो की लागत वाला कॉमन सर्विस सेंटर...... 

01 करोड़ 04 लाख की लागत से बनने जा रहे सेंटर की कल आधारशिला रखेंगे MLA जय चौबे......

 सुबह 11 बजे कॉमन सर्विस सेंटर की आधारशिला रख उसे स्थानीय आवाम को समर्पित करेंगे सदर विधायक जय चौबे....... 

संतकबीरनगर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां का कायापलट कर उसे पहले हाईटेक और अब आदर्श ब्लॉक बनाने की कवायद में जुटे युवा ब्लॉक प्रमुख के प्रयास से अल्पसंख्यक बाहुल्य इस इलाके यानी तप्पा उजियार के लोगों को एक और बड़ी सौगात कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में मिली है। प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत करीब 01 करोड़ 04 लाख की लागत से बनने जा रहे कॉमन सर्विस सेंटर के निर्माण का सारा श्रेय स्थानीय सदर बीजेपी विधायक जय चौबे को देते हुए प्रमुख मुमताज अहमद ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर के लिए वे पिछले कई महीनों से प्रयासरत थे जिसमें विधायक जी ने अहम किरदार अदा कर ये जतला दिया कि तप्पा उजियार के लोगों के सबसे सच्चे हिमायती वो ही हैं। प्रमुख मुमताज अहमद ने बताया कि आजादी के बाद से जितने विधायक सांसद हुए सभी ने तप्पा उजियार के आवाम को ठगने का काम किया। प्रमुख मुमताज़ अहमद ने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत 1 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कामन सर्विस सेंटर का 14 जनवरी को सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे शिलान्यास करेंगे। जिसमें मल्टी परपज का एक हाल तथा दो मिनी हाल के अलावा 4 आफिस कमरे के साथ महिला तथा पुरुष शौचालय का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर बनने से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा तथा समय पर उन्हें सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध होगी।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,