राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को मंत्री-विधायक-DM-SP ने दिखाई हरी झंडी
यूपी के संतकबीरनगर जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आज भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्यातिथि उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान और विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे स्थानीय सदर बीजेपी विधायक जय चौबे के साथ डीएम दिव्या मित्तल और एसपी डॉ कौस्तुभ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पहले कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक भी की गई जिसमें सरकार के इस अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गई। उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान और सदर विधायक जय चौबे ने तमाम विभागों के अफ़सरो को निर्देशित करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार और जन जागरूकता अभियान चलाए जाने पर जोर दिया।अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं जागरूकता को लेकर मंत्री श्रीराम चौहान और विधायक जय चौबे ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की सीख भी सम्बंधित अफ़सरो को दी। इसके बाद राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा से जुड़ी जागरूकता रैली को उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान, बीजेपी विधायक जय चौबे, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, और एसपी डॉ कौस्तुभ ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर किया। 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत लोगों में जागरूकता एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय मामूली लापरवाही से काफी नुकसान हो जाता है। जिससे एक खेलता कूदता परिवार अचानक खत्म हो जाता है। ऐसे में सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। जबकि सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि प्रदेश में प्रतिवर्ष एक्सीडेंट की बजह से 20 से 22 हजार लोगों की मौत होती है जबकि देश का आंकड़ा 5 से 6 लाख के बीच मे है। सड़क दुर्घटनाओं से लोगो को बचाने के लिए हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया है जिसके क्रम में आज मंत्री जी, जिलाधिकारी महोदया, एसपी साहब और तमाम जिम्मेदारों के साथ एक जन जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से लेकर बाईपास तक निकाली गई और लोगों को यातायात नियमो की जानकारी दी गयी।
No comments:
Post a Comment