राजस्थान : भीलवाड़ा में झमाझम बारिश से नदी नालों में आया उफान
बिजौलियां तहसील क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश से नदी नालों में आया उफान। तिलस्वां महादेव में ऐरू नदी पर बने एनीकट पर चलने लगी चादर। ग्रामीणों को कहना है कि कई वर्षों बाद पोस महीने में ऐरू नदी पर चादर चली है। झमाझम बारिश से किसानों को फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो रहा है। वही आमजन में बारिश होने से सर्दी का कहर जारी रहा लोग अलाप तापते नजर आए।
No comments:
Post a Comment