मध्य प्रदेश : राजगढ़ - अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के दौरान जिले में की जा रही है सतत कार्यवाही
• 14 हजार कीमती 140 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त
• 6 लाख कीमती 6000 लीटर महुआ लहान एवं अन्य सामग्री का नष्टिकरण किया गया
• 02 आरोपीगणों पर दर्ज किया नामजद मुकदमा
प्रदेश में अवैध जहरीली शराब व्यापार के चलते हुई घटनाओं पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अवैध शराब विनिर्माण और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़े कदम उठाते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए हैं, दिशानिर्देशों के परिपालन में इस ओर विशेष प्रयास कर जिले में भी कार्रवाई लगातार की जा रही है।
जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में जिले में लीमा चौहान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब विनिर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची एवं जहरीली शराब जप्त कर शराब निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले महुआ लहान एवं अन्य सामग्री का नष्टिकरण किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस आर दंडोतिया एवं एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोईस दास के निर्देशन में थाना प्रभारी पचोर, थाना प्रभारी सारंगपुर एवं थाना प्रभारी तलेन के सहयोग से उपरोक्त कार्रवाई के तहत थाना प्रभारी लीमा चौहान श्री उमाशंकर मुकाती एवं पुलिस टीम ने ग्राम दयाखेड़ी में अलग अलग जगह पर दबिश दी एवं मौके पर निर्माण की जा रही 140 लीटर अवैध कच्ची एवं जहरीली शराब को विधिवत जप्त किया जा कर 02 आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है अवैध कच्ची एवं जहरीली शराब की कीमत ₹ 14 हजार रूपए आंकी गई है आरोपी ओमप्रकाश कंजर एवं गोविंद कंजर के विरुद्ध प्रथक प्रथक अप.क्र. 27 एवं 28/2021 धारा 34(2) 49(a) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गए है फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है, वही मौके से अवैध जहरीली शराब बनाने की सामग्री धातु की भट्ठियां एवं शराब एकत्रित करने के लिए रखे गए ड्रम को भी जप्त किया गया।
No comments:
Post a Comment