यूपी की अजीबो गरीब आबकारी पॉलिसी,घर में दारू रखने के लिए लेना होगा लाइसेंस
यूपी की अजीबो गरीब आबकारी पॉलिसी..
- घर में दारू रखने के लिए लाइसेंस लेना होगा.
- आबकारी विभाग सालाना ₹12000 लाइसेंस फीस लेगा
- ₹51000 गारंटी मनी भी चुकानी होगी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति जारी कर दी है. इसके तहत अगर आप घर में तय मात्रा से ज्यादा शराब रखना चाहते हैं तो आपको यूपी सरकार के आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना पड़ेगा और आपको 12 हजार रुपये हर साल लाइसेंस के रूप में सरकार को देना होगा, यही नहीं सरकार को 51 हजार रुपये आबकारी विभाग को बतौर सिक्योरिटी देनी होगी.
No comments:
Post a Comment