हरियाणा : सोनीपत - घरेलू कलह के चलते पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या
हरियाणा के सोनीपत से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर घरेलू कलह के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोनीपत के नागरिक हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
यह घटना सोनीपत के गांव अकबरपुर बरोटा की है. आरोपी कई सालों से अपनी पत्नी के साथ किराये के मकान में रहे रहा था और उसकी शादी 6 साल पहले ही हुई थी. उनका चार साल के एक बेटा भी है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. जिसके कारण दोनों के बीच अकसर झगड़ा होता रहता था
No comments:
Post a Comment