खिलचीपुर: छापीहेड़ा थाना के गुगा हेड़ा में पैर फिसलने के कारण कुएं में गिरने से युवक की हुई मौत
खिलचीपुर: छापीहेड़ा थाना के गुगाहेड़ा में पैर पर चलने के कारण कुएं में गिरने से युवक की हुई मौत| आपको बता दें कि छापीहेड़ा क्षेत्र के ग्राम गोगा खेड़ा में पेड़ पर चलने के कारण एक युवक की मौत हो गई पुलिस ने मृत कायम कर जांच में लिया है| जानकारी के अनुसार 25 वर्ष निवासी गुगाहेड़ा कुएं में गिरने से गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई है |घटना की जानकारी परिजनों को मिलते हैं | पुलिस को बताया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बार निकाला गया| और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| छापीहेड़ा पुलिस के अनुसार मृत क्रमांक 3/21 174 CRPC के तहत युवक की मौत कुआं में गिरने से हुई है| वहीं पुलिस ने जांच में लिया है|
No comments:
Post a Comment