मध्य प्रदेश : तीन जिलों में कौओं का मरना जारी, लोगों में बर्ड फ्लू का भय
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही कौओं की मौत के बाद सरकार हरकत में आ गई है. सोमवार को मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश में 23 दिसंबर से 3 जनवरी तक 376 कौओं की मौत हो चुकी है.
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में एवियन फ्लू (बर्ड फ्लू) को लेकर डर फैला हुआ है. राज्य के तीन जिलों में बीते एक हफ्ते में सैकड़ों कौए मृत पाए गए हैं. मंदसौर और खरगौन जिलों से मृत कौओं के सेम्पल्स भोपाल में हाई सिक्योरिटी एनीमल डिसीज लेबोरेट्री भेजे गए. यहां से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. इंदौर से जो सेम्पल भेजे गए थे, उनमें एवियन फ्लू के स्ट्रेन मिलने की पुष्टि हुई है.
सीनियर वेटरनरी सर्जन डॉ प्रमोद शर्मा ने इंडिया टुडे टीवी बताया, “अभी तक इंदौर मे डेली कॉलेज एरिया से 145 कौए मृत मिले हैं. हमें संदेह है कि इन सभी कौओं की मौत H5N8 एवियन फ्लू की वजह से हुई जिसकी भोपाल में HSDAL को मिले सेम्पल्स में पहचान हुई है.” वहीं, पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि 'कौओं के सैम्पल भोपाल की स्टेट डी.आई. लैब भेजे गए हैं. इंदौर और मंदसौर से भेजे गए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है'.
No comments:
Post a Comment