एक विचार : प्रधान पद का दावेदार कौन ?
प्रधान का चुनाव महज एक पद का चुनाव नहीं है यह चुनाव पूरी ग्राम पंचायत के आगामी 5 सालों के भविष्य का चुनाव है यह लोकतंत्र के सबसे निचलेे पायदान का चुनाव अवश्य है लेकिन लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने वाला चुनाव भी यही होता है इस चुनाव में ऐसे योग्य व्यक्ति को प्रधान के रूप में ग्राम पंचायत का प्रथम नागरिक चुनें जो आने वाले 5 सालों में आपके हर सुख दुख में साथ खड़े रहने का जज़्बा रखता हो सच बात कहने की हिम्मत रखता हो प्रखर वक्ता हो सरकारी महकमों में ग्राम पंचायत की हर बात को विधिवत और दमदार तरीके से रखने की क्षमता रखता हो, साथ ही अपने गांव पंचायत की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक प्रयास करने की क्षमता रखता हो और ग्राम पंचायत की भौगोलिक स्थिति से परिचित हो
प्रधान 15-20 दिनों का लालच देने वाला , शराब, मांस, चन्द रूपया देने वाला नहीं बल्कि पांच साल के लिए पंचायत का चहुंमुखी विकास करवाने वाला होना चाहिए । हम सब को मिलकर ऐसे ही व्यक्ति को उम्मीदवार बनाकर ग्राम पंचायत का मुखिया बनाना चाहिए जो संयम बरतने वाला हो, सहनशील व्यक्ति हो, उसी को ही मत देना चाहिए बाद में पछतावा ना हो इसके लिए हमें ऐसे ही उम्मीदवार को विजयी बनाना चाहिए जो आने वाले 5 साल में गांव का विकास करे और सब से मिलकर रहे।...
आपका अपना।
साथी।
आपके ग़ामसभा का एक मतदाता।।
No comments:
Post a Comment