कड़ाके की ठंड में लोक ठिठुर रहे पंचायत प्रशासन अलाव जलाने के नाम पर घोटाल मे जुटा- सरदार आलम
नगर पंचायत इल्तिफातगंज मे कड़ाके की ठंड में निजात दिलाने को लेकर 25 जगह अलाव जलाना चिन्हित है।चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने को लेकर भारी भरकम धन आवंटित कर लकड़ी भी खरीदी जा रही है।ठेकेदार रोजाना सप्लाई भी दे रहा है।लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है।नगर के चिन्हित स्थानों में महज एक दो जगह अलाव जल रहा है।बाकी सब कागजों में ही जलाने का काम किया जा रहा।जिसका खामियाजा व्यापारियों ,नगर वासियों, राहगीरों को खामियाजा भुगतना पढ़ रहा है।
सोमवार को जिसे गंभीरता से लेते हुए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय आजाद अहमद के पुत्र सपा नगर अध्यक्ष सरदार आलम ने जिलाधिकारी को दूरभाष पर देकर समुचित अलाव की व्यवस्था करने की मांग की ।जिलाधिकारी अखिलेश मिश्रा ने सपा नगर अध्यक्ष को उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक से बात कर समुचित व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि पंचायत प्रशासन की तरफ से जो चिन्हित अस्थल है वह नगर नगर पंचायत कार्यालय, आजाद नगर मुख्य चौराहा, रामलीला ग्राउंड, डॉक्टर नजीब तिराहे पर, डॉक्टर बेलाल के सामने, ईश्वर नगर राजकुमार के सामने, ईश्वर नगर चंद्रदेव कबाड़ वाले के सामने, अंबेडकर पार्क के समीप, अंबेडकर पार्क के जियालाल के घर के पास,शाहजौरा पप्पू के मकान के पास, शाहदरा फैयाज चाय वाले के पास, सरदार पटेल नगर चौथी के मकान के पास, आजाद नगर मौर्य मार्केट, मुख्य चौराहा जयराम वर्मा मूर्ति के निकट, अकबरपुर रोड टेंपो स्टैंड के पास, टांडा रोड टेंपो स्टैंड के पास, चमनगंज इलफात अली बाबा के पास, सरदारगढ़ आलम चाय वाले के पास, चमनगंज मंपरे हक के पास, चमनगंज आरिफ की दुकान चाय वाले , चमनगंज डॉक्टर इरशाद, पश्चिम तिराहा चाय के तरफ आरिफ चाय वाले , टांडा रोड शाल किन दुकान के पास रोजाना आम नागरिकों को ठंड से निजात मिल सके अलाव जलाना सुनिश्चित है। लेकिन चिन्हित स्थानों में महज दो चार जगह अलाव रोजाना जल पा रहा है। बाकी कागजों में ही अलाव जलाया जा रहा है।कड़ाके की ठंड में इन दिनों व्यापारी राहगीर नगर वासियों को ठंड में ठिठुर ना पड़ रहा है। सोमवार को नगर की समस्याओं को देखने के लिए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय आजाद अहमद के पुत्र सपा नगर अध्यक्ष सरदार आलम पैदल ही नगर में भ्रमण पर निकले हुए थे। भ्रमण के दौरान युवा सपा नेता से नगर वासियों ने अलाव ना जलने की शिकायत की। जिस पर उन्होंने दूरभाष पर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी से उक्त समस्याओं को अवगत कराती हुए। समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी अखिलेश मिश्रा ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
इल्तिफातगंज , अंबेडकरनगर.
No comments:
Post a Comment